बांदा। बबेरू थाना क्षेत्र के नेतानगर इलाके में शुक्रवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हिल जाएंगे। दरअसल, यहां एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी का गला धड़ से अलग करके उसकी नृशंस हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी ने कथित प्रेमी पर भी फरसे से हमला किया। जिसमें वह घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कटा सिर हाथों में लेकर दो किलोमीटर थाने पहुंच और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इस शख्स के हाथ में महिला का कटा सिर देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
Category
🗞
News