• 4 years ago
Kannauj News: कन्नौज में मनचले की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ महिलाएं और पुरुष एक युवक की जमकर धुनाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कोचिंग जाते समय छात्रा की बाइक सवार मनचलों ने मोबाइल से फोटो खींच ली थी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद यह मनचले छात्रा के परिवार के हत्थे चढ़ गया और उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताते चलें कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ नगर की एक 10वीं की छात्रा कोचिंग के लिए एक शिक्षक के पास जाती है। करीब 10 दिन से कोचिंग जाते समय बाइक सवार कुछ मनचले छात्रा की फोटो खींच कर उसको परेशान कर रहे थे। मनचले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहे थे । मनचलों की हरकत से छात्रा के साथ उनके परिवार के लोगों में गुस्सा व्याप्त था । वही छात्रा कोचिंग जाने से डरने लगी है। इसी बीच एक मनचला अपने एक साथी के साथ छात्रा के परिजनों के हत्थे चढ़ गया। जिस पर परिवार की महिलाओं के साथ पड़ोसियों का गुस्सा मनचले पर फूट पड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। मामले में पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण की जानकारी पुलिस को हुई और पुलिस वहां पर पहुंची है तो उन लोगों ने आपस में समझौता कर लिया कोई f.i.r. नहीं दी गई परंतु ही पुलिस ने आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की है और दोनों को पावन भी कराया गया है।

Category

🗞
News

Recommended