करवाचौथ के अवसर पर सुहागिनों ने बताई यह बात

  • 4 years ago
करवाचौथ के अवसर पर सुहागिनों ने बताई यह बात
#Karwachauth parv #Mahila #Suhagin #Bataiyah baat
आज करवाचौथ के अवसर पर सुहागिनों ने निर्जल व्रत रख शाम को अपनी पूजा की तैयारियों में व्यस्त हो गयी है । यह कठिन व्रत रखकर सुहागिने पति की लम्बी आयु की कामना करती है । महिलाओं के इस व्रत की पूजा के लिए आज बाजार भी गुलजार हैं और तरह - तरह की सामग्री से पटे पड़े हैं । आज इस पूजा की तैयारी में जुटी महिलाओ और बाजार का हाल जानने हम बाराबंकी की मुख्य बाजार पहुँचे और वहाँ का हाल जाना । पेश है करवाचौथ पर सुहागिनों की पूजा की तैयारी की यह रिपोर्ट। बाराबंकी की मुख्य बाजार में हम आज करवाचौथ पर सुहागिनों की तैयारी का जायजा लेने पहुँचे । तो यहाँ सुहागिने बड़ी संख्या में पूजा की खरीददारी करती दिखाई दी । बाजार करवाचौथ की पूजा सामग्री से भरा पड़ा था । पूरी आस्था और श्रद्धा से पूजा की तैयारियों में जुटी महिलाओ ने बताया कि वह आज पूरा दिन निर्जल व्रत रख कर पति की लम्बी आयु की कामना करती है । शाम को चन्द्रमा के उदय के पश्चात पति के हाथों जल ग्रहण कर इस उपवास का समापन करती है । ऐसी मान्यता है कि श्रद्धा पूर्वक इस व्रत को रखने से पति दीर्धायु होता है । आज इसी विशेष पूजा के लिए वह तैयारियां कर रही हैं ।

Recommended