• last year
अकादमिक सत्र के अनियमितता, परीक्षा परिणामों में हो रही निरंतर गड़बड़ी सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा महानगर की ओर से कोटा विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। तीन घंटे के चलते धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्रों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पहली बार कुलपति खुद विद्यार्थियों के बीच पहुंची और उनकी समस्याओं को सुना। इससे पहले एबीवीपी कोटा महानगर मंत्री दीप्ति मेवाड़ा के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति सचिवालय के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Mujabbar! Mujabbar!
00:07Jande! Jande! Mujabbar!

Recommended