• 4 years ago
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहरी गांव में मनाया गया भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस।।
लहार तहसील के मेहरी गांव में एक जनवरी को भीमा कोरेगांव क्रांति की याद में शौर्य दिवस मनाया गया।। प्रोग्राम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों ने किया।। जिसमें मुख्य भूमिका प्रदीप धनोलिया की रही।। जिसमें वीरू धनोलिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।। और उन्होंने कहा कि भीमा कोरेगांव युद्ध किसी जाति विशेष का युद्ध नही था ।। वो युद्ध तो अपने अधिकारों के लिये लज़ा गया था ।।
जिसमे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।।

Category

🗞
News

Recommended