• 4 years ago

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 700 पद बढ़ाए जाने की मांग
14 प्रतिशत पद बढ़ाए बिना ही ईडब्ल्यूएस और एमबीसी को आरक्षण दिया
पिछले 12 दिन से जारी है बेरोजगारों का धरना

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 700 पदों को फिर से जोड़े जाने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का धरना पिछले 12 दिन से जारी है। अभ्यार्थियों का कहना है कि राजस्थान लोकसेवा आयोग की एक खामी के कारण उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। स्कूल व्याख्याता भर्ती.2018 में आयोग ने 14 प्रतिशत पद बढ़ाए बिना ही ईडब्ल्यूएस और एमबीसी को आरक्षण दे दिया। जबकि सरकार की घोषणा के अनुसार इस भर्ती में 700 पद बढ़ाए जाने की जरूरत थी।
अभ्यार्थियों का कहना है कि आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता के 5 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद ईडब्ल्यूएस का 10 फीसदी और एमबीसी का बढ़ा हुआ 4 फीसदी आरक्षण यानी कुल 14 फीसदी आरक्षण का नियम लागू हुआ। तब सरकार ने कहा था कि बढ़े हुए आरक्षण के हिसाब से नए पद सृजित किए जाएंगे। आरपीएससी ने इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस और एमबीसी का आरक्षण तो लागू कर दिया, लेकिन पदों की संख्या नहीं बढ़ाई और आज भी इसमें 5 हजार पद ही हैं। आयोग से कई बार पद बढ़ाने की मांग की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण मजबूरन अब आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। सरकार ने एलडीसी भर्ती.2018 में भी सामान्य और ओबीसी वर्ग के पदों की कटौती को वापस लेकर पद बढ़ाए हैं। जब तक कम किए गए 700 पदों को फिर से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Category

🗞
News

Recommended