• 4 years ago

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने किया ऐलान
कहा, बेरोजगार युवाओं की मांग इसी माह पूरी करे सरकार
अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन को बर्खास्त करे सरकार

अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत को बर्खास्त किए जाने सहित युवाओं की विभिन्न मांगों को यदि सरकार ने इसी माह में पूरा नहीं किया तो प्रदेश के 10 हजार बेरोजगार युवा फरवरी में दिल्ली कूच करेंगे। यह ऐलान किया है राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने। प्रदेश भर के युवाओं के साथ संवाद कर रहे यादव ने कहा कि युवा इस बार अपनी मांगों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेगा। बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यादव ने आरोप लगाया कि लाइब्रेरियन पेपर के बाद जेईएन भर्ती की पेपर आउट हुआ,अपराधी पकड़ से बाहर है। फर्जी डिग्रियों की शिकायत के बाद भी उनकी नियुक्ति की अभिशंसा हो रही है। अचानक पटवारी भर्ती स्थगित कर दी गई लगातार अधीनस्थ बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं जिसमें बेरोजगारों में आक्रोश बड़ा है यदि बोर्ड के अध्यक्ष को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended