वन विभाग के साथ कई एनजीओ भी आए आगे
अशोक विहार में घायल परिंदों का इलाज
एनजीओज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मकर संक्रांति पर पतंग के मांझे की डोर से परिंदों को बचाने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं हर साल की तरह इस साल भी आगे आ गई हैं। वन विभाग तो इस काम में जुटा है ही साथ ही होप एंड बियोंड संस्थान के साथ ही रक्षा संस्थान ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और परिंदों को बचाने का बीड़ा उठाया है। इसके साथ ही नेचर केयर संस्थान ने भी अपने बर्ड रेक्स्यू सेंटर की बुधवार को शुरुआत की।
Category
🗞
News