शिक्षक हो रहे परेशान
अभी तक बैक डेट में हो रहे हैं तबादले
राजकीय प्रवेशिका उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गुढा गोपीनाथपुरा आंधी में कार्यरत लेवल टू के शिक्षक बिरदी चंद रैगर का तबादला पहले राजकीय प्रवेशिका उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय प्रेमपुरा जमवारामगढ़ किया गया। बिरदी चंद ने 31 दिसंबर को वहां कार्य आरंभ कर दिया था कि 2 जनवरी को उनका तबादला श्रीरामपुरा कर दिया गया। इस दौरान उनका लेवल भी बदल दिया गया। बिरदीचंद को लेवल 2 से लेवल 1 का संस्कृत शिक्षक बना कर फिर से 4 जनवरी को तबादले के आदेश विभाग ने जारी किए और उन्हें पाली स्थानांतरित कर दिया गया। इसी प्रकार विद्यालय में रिक्त पद नहीं होने पर भी बड़ी संख्या में शिक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए।
निदेशक संस्कृत शिक्षा के एक के बाद एक तुगलकी आदेश के बाद स्थानांतरित शिक्षक, संस्था प्रधान और सम्भागीय अधिकारियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। 31 दिसंबर को हुए स्थानन्तरण सूचियों में जयपुर शहर की अधिकांश विद्यालयों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक लगा दिए थे उसके बाद फिर निदेशक महोदय ने तुगलकी आदेश जारी कर दिया जिसके मुताबिक जिसमें कहा गया कि रिक्त पदों से अधिक शिक्षक स्थानांतरित होकर आ गए हैं तो उन्हें कार्यारम्भ नहीं करवाए। इसके बाद निदेशक ने हाल ही में एक और आदेश जारी कर दिया जिसमें कहा गया कि जिन शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है वह पूर्व विद्यालय में रिक्त पद पर कार्य ग्रहण करें अगर पद रिक्त नहीं हो तो सम्भागीय कार्यालय में कार्यग्रहण करें।
Category
🗞
News