15.60 करोड़ रुपए की है परियोजना
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया शिलान्यास
राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे शिक्षकों, अन्य स्टाफ और उनके परिजनों को आज बड़ी सौगात मिली है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विश्वविद्यालय में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि सरकार ने 13 जिलों को सतही स्त्रोत से पेयजल पहुंचाने के लिए 37 हजार करोड़ रुपए की ईस्टर्न कैनाल परियोजना स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी है मगर इस दिशा में अब तक कुछ नहीं हो पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेशके जल जीवन मिशन की क्रियान्विति में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जल प्रबंधन के लिए विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।
Category
🗞
News