• 4 years ago
जयपुर की दस गृह निर्माण सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्त
सोसायटियों में मिली अनियमितताएं
ऑडिट का रिकॉर्ड नहीं करवाया जमा
विभाग ने कहा, पट्टे लेने वाले रहे सतर्क
सहकारिता विभाग ने जयपुर जिले की १० गृह निर्माण सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। इन समितियों द्वारा ऑडिट नहीं कराने, रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने एवं अन्य अनियमितिताओं के कारण पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि गृह निर्माण सहकारी समितियों की ओर सेआमजन के साथ की जा रही धोखाधड़ी की शिकायतों को देखते हुए प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने अवसायनाधीन गृह निर्माण सहकारी समितियों एवं अनियमितता वाली गृह निर्माण सहकारी समितियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों की पालना करते हुए विभाग ने ऐसी समितियों को चिह्नित कर यह कार्यवाही की है।

Category

🗞
News

Recommended