Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/15/2021
'साड्डा कुत्ता कुत्ता, तुआड्डा कुत्ता टॉमी' और 'रसोड़े में कौन था?' जैसे डायलॉग्स को बीट के जरिये कैची नंबर में तब्दील कर देने वाले यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने अपने नए वीडियो  'पावरी होरी है' (Pawri Hori Hai) से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट की दुनिया में कई मीम बनाए जा रहे हैं. वीडियो में एक लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए है जो पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है और इसके साथ ही कहती हैं, 'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (यानी पार्टी) हो रही है.' इस वीडियो के वायरल होते ही हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये लड़की कौन है और कहां की है.

Category

😹
Fun

Recommended