• 3 years ago
Karan Singh Grover Birthday: मॉडल और एक्टर करण सिंह ग्रोवर का जन्म 23 फरवरी, 1982 को दिल्ली में हुआ था. हालांकि बाद में उनका परिवार अबू धाबी शिफ्ट हो गया था. करण के पास होटल मैनेजमेंट की भी डिग्री है. करण 'दिल मिल गए' और 'कुबूल है' जैसे टीवी शो के लिए फेमस हैं. उन्होंने Alone और Hate Story 3 जैसी बॉलीवुड फिल्में भी की हैं. उन्होंने 2008 में श्रद्धा निगम ( Shraddha Nigam) से शादी की थी, लेकिन 10 महीने में ही उनकी शादी टूट गई थी. इसके बाद 2012 में उन्होंने जेनिफर विंगेट (ennifer Winget) से दूसरी शादी की. हालांकि यह शादी भी नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया. 2016 में करण ने बिपाशा बासु (Bipasha Basu) से शादी की. करण के जन्मदिन पर देखिए बिपाशा संग उनकी लेटेस्ट तस्वीरें...

Category

🗞
News

Recommended