पंजीकृत किसानों के सत्यापन करने की अवधि 12 मार्च तक बढ़ी

  • 3 years ago
शाजापुर। राज्य शासन ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के पंजीयन, रकबे एवं फसल के सत्यापन करने की अवधि 12 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन ने बताया कि किसानों के सत्यापन के लिए राज्य सरकार ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक पंजीकृत रकबा वाले किसानों के सत्यापन के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह 4 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों, सिकमी, बटाईदार किसान एवं अन्य स्वामित्व की भूमि पर पंजीयन वाले किसानों, गिरदावरी किसान एप्प एवं किओस्क/कॉमन सर्विस सेंटर पर गिरदावरी किसान एप्प के माध्यम से पंजीकृत किसान, भू अभिलेख डाटा एवं पंजीयन में किसान के नाम में भिन्नता वाले किसान तथा खसरा आधार से लिंक न होने वाले किसानों के सत्यापन के निर्देश दिये गये हैं। समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन मात्रा का निर्धारण, तहसीलवार उत्पादकता एवं पंजीयन में उल्लेखित रकबे के आधार पर किया जाता है। इसके लिए पंजीयन में फसल एवं बोए गए रकबे की वास्तविक जानकारी दर्ज किया जाना आवश्यक है।

Recommended