Kumbh Mela 2021: Muslim communitie ने किया साधु-संतों का माला पहनाकर भव्य स्वागत । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Ash smeared and dreadlocked saints on foot and horses have started gathering on the banks of river Ganges to participate in the famous Kumbh Mela. In a gesture to showcase the brotherhood and amiable bond between different religious communities, Muslims welcomed Hindu saints with garlands in their hands and smiles on their faces.

देवभूमि में कुंभ के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं.इस साल हरिद्वार में लग रहे कुंभ मेले में जाने पर आपको बेहद खूबसूरत अनुभव होगा. हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है और इसे लेकर श्रद्धालु काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं, साधु संत हाथी और घोड़ों पर सवार होकर प्रसिद्ध कुंभ मेले में भाग लेने के लिए गंगा नदी के तट पर पहुंचने लगे हैं। इसी बीच हिंदु-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल भी देखी जा सकती है।

#CommunalHarmony​ #KumbhMela​ #Uttarakhand​ #Haridwar

Recommended