Sheetala Ashtami 2021: शीतला अष्टमी पर बासी खाने का भोग क्यों लगाते हैं ? | Boldsky

  • 3 years ago
हर वर्ष होली के आठवें दिन यानि चैत्र मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाई जाती है। इस बार यह व्रत 4 अप्रैल 2021 को पड़ रहा है। शीतला अष्टमी को बसोड़ा भी कहा जाता है। अष्टमी तिथि से एक दिन पहले यानी सप्तमी तिथइ को ही शीतला अष्टमी के लिए प्रसाद का भोजन बनाया जाता है उसे बसौड़ा कहा जाता है। इस दिन लोग भी बासी भोजन ही खाते हैं। आइए जानते हैं शीतला अष्टमी पर बासी खाने का भोग क्यों लगाते हैं?

#SheetalaAshtami2021 #SheetalaAshtamiBhog

Recommended