• 3 years ago


Luke Jongwe took four wickets as Zimbabwe pulled off a surprise 19-run victory over Pakistan Friday in the second Twenty20 international of a three-match series at Harare Sports Club. Pakistan skipper Babar Azam won the toss, opted to bowl, and the tourists restricted their hosts to 118-9 with 34-run Tinashe Kamunhukamwe the only batsman to impress. Shoaib Akhtar expressed his views after Pakistan defeat. He said," Vulnerability of middle order badly exposed. Batsmen couldn't tackle slow wicket. Embarrasing defeat. Have to come back stronger in the 3rd match.


पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद शोएब अख्तर भड़के हैं. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को खूब खरी-खोटी सुनाई है. शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान टीम को समझने की जरूरत है. सभी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. गौरतलब है पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 मैच में बुरी तरह से हराया है. पाकिस्तान की टीम 118 रनों का स्कोर भी चेज नहीं कर सकी. बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. लेकिन, टीम के बल्लेबाजों ने बेड़ा गर्क किया. पाकिस्तान की पूरी टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गयी. जिसमें बाबर आजम ऐसे बल्लेबाज रहे. जिन्होंने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने 45 गेंदों का सामना किया. पांच चौके भी लगाए.


#ShoaibAkhtar #Pakistan #BabarAzam

Category

🥇
Sports

Recommended