Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया पर इन चीजों का करें दान, खुल जाएगी बंद किस्मत | Boldsky

  • 3 years ago
हिंदू धर्म में तप, व्रत, दान और तीर्थ का विशेष महत्त्व है. जो व्यक्ति विधि-विधान से व्रत रखकर तप और दान-पुण्य करता है. उसे अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है. दान पुण्य और व्रत जैसे धार्मिक कार्यों के लिए सभी महीनों में वैशाख मास का विशेष स्थान है. वहीँ इस मास में पड़ने वाली अक्षय तृतीया को किया गया दान –पुण्य का फल सदैव अक्षय रहता है. इस समय वैशाख मास चल रहा है और 14 मई को अक्षय तृतीया भी है |

#AkshayaTritiya2021 #AkshayaTritiyaDaan