Body में Thick Blood होने पर होती हैं ये Problems, Natural Way से करें पतला | Boldsky

  • 3 years ago
अगर आप स्वस्थ शरीर चाहते हैं तो इसके लिए आपको हेल्दी ब्लड की भी जरूरत होती है। कोरोना काल में खून के थक्कों के भी काफी मामले आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि खून का शरीर को स्वस्थ रखने में अहम रोल है। इसके गाढ़ा (Thick blood) होने पर ब्लड सेल्स यानी नसों में थक्के बनने लगते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। आज के दौर में तमाम लोगों को गाढ़े खून की समस्या है और इसके जिम्मेदार कहीं न कहीं हम खुद हैं।