• 3 years ago
वॉशिंगटन, जुलाई 14: अमेरिका में एक राज्य है, जिसका नाम है मिनेसोटा, जहां के लोग 'सोने की मछली' यानि गोल्डेन फिश को पोखर में फेंक रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ी है। दरअसल, औसत गोल्ड फिश, जब छोटे एक्वैरियम में रखी जाती है, तो वो दो इंच से ज्यादा लंबी नहीं होती है, लेकिन मिनेसोटा के बर्न्सविले शहर में अधिकारी उस वक्त चौंक गये, जब उन्हें फुटबॉल के आकार के दुर्लभ सोने की मछलियां मिलीं। गोल्ड फिश बेहद खतरनाक मछली मानी जाती है, जो पर्यावरण के लिए ये काफी घातक होती हैं।

Category

🗞
News

Recommended