Chief Medical Superintendent of Bulandshahr District Hospital, Dr Rajeev Prasad has made serious allegations against DM Ravindra Kumar. He says that the DM used abusive language like hitting the shoe and fixing it. Dr. Rajiv has also written a letter to the Principal Secretary, Medical Health and Family Welfare Department for action against the District Magistrate. It has been said that if action is not taken against the DM, then he will resign.
बुलंदशहर जिला अस्पताल के Chief Medical Superintendent डॉक्टर राजीव प्रसाद ने DM रविन्द्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डीएम ने जूता मारकर ठीक कर देने जैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. डॉ. राजीव ने जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को लेटर भी लिखा है. कहा है कि अगर DM के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस्तीफा दे देंगे.
#Bulandshahr #CMS #DM
बुलंदशहर जिला अस्पताल के Chief Medical Superintendent डॉक्टर राजीव प्रसाद ने DM रविन्द्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डीएम ने जूता मारकर ठीक कर देने जैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. डॉ. राजीव ने जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को लेटर भी लिखा है. कहा है कि अगर DM के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस्तीफा दे देंगे.
#Bulandshahr #CMS #DM
Category
🗞
News