• 5 years ago
"In Ramayana, Maharshi Valmiki had said that the Raja (king) should act for 'Raj Dharma'. In UP, the 'Raja' is not doing ''Raj Dharma'' but is doing 'Baal Hatth' (being stubborn like a child)," Kafeel Khan told news agency PTI.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पूर्व डॉक्टर कफील खान ने यूपी पुलिस और एसटीएफ पर प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. न्यूज वेबसाइट द वायर से बातचीत करते हुए कफील खान ने कहा कि उन्हें जेल में भी घोर प्रताड़ित किया गया. उन्हें मेंटली और फिजिकली दोनों तरीके से टॉर्चर किया गया. यहां तक की उन्हें भूखे रखा जाता था और उनके साथ मारपीट की जाती थी. एसटीएफ का कहना था कि उन्होंने सरकार को गिराने की साजिश रची.

#KafeelKhan #YogiGovernment #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended