• 3 years ago
Doctors are given the status of God. The patient blindly trusts the doctor for recovery or for his good treatment. But a doctor from America has tainted the honor of doctors with his actions. This accused doctor has cheated many women. For many people, fertility clinics are a ray of hope. In such a situation, they go to the doctor with great hope. But a doctor, on the contrary, pregnant many women who came to his clinic from his itself.

डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. मरीज ठीक होने के लिए या अपने अच्छे ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर पर आंख बंद कर भरोसा कर लेता है. लेकिन अमेरिका के एक डॉक्टर ने अपनी गंदी हरकत से डॉक्टरों की इज्जत में दाग लगा दिया है. इस आरोपी डॉक्टर ने कई महिलाओं के साथ धोखा किया है. कई लोगों के लिए फर्टिलिटी क्‍लीनिक उम्‍मीद की किरण की तरह होते हैं. ऐसे में वो डॉक्‍टर के पास काफी आशा के साथ जाते हैं. लेकिन एक डॉक्‍टर ने इसके उलट अपने स्‍पर्म से ही उसके क्‍लीनिक में आई कई महिलाओं को प्रेग्‍नेंट कर दिया.

#DoctorUseOwnSperm #Pragnent #IVF


Category

🗞
News

Recommended