Lata Mangeshkar का गला अमेरिका को बेचा गया ? ये है सच । Watch Video । Boldsky

  • 2 years ago
Many great musicians were born in the world of music, but Lata Mangeshkar was the most different and special among them all. Hearing them, it was as if Mother Saraswati herself was sitting in her throat. There was a calmness in the sweet voice of Lata didi, listening to which the heart used to get a lot of coolness. The discussions of his voice were famous not only in the country but also abroad. That is why his melodious voice has always been an issue of research for scientists. It is said that foreigners want to do research on his vocal cords. Therefore, his throat can be kept for research in America. That's why it is being said that America can buy his throat. But whether this is completely true or not, I do not know.

संगीत की दुनिया में कई बड़े-बड़े संगीतकारों ने जन्म लिया, लेकिन लता मंगेशकर उन सब में सबसे अलग और खास थीं. उन्हें सुन कर ऐसा लगता था, जैसे मानों उनके कंठ में स्वयं मां सरस्वती विराजमान हैं. लता दीदी की मीठी आवाज में एक सुकून था, जिसे सुनकर दिल को काफी ठंडक मिलता थी. उनकी आवाज के चर्चे सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मशहूर थे. इसलिये उनकी सुरीली आवाज हमेशा से वैज्ञानिकों के लिये रिसर्च का एक मुद्दा रही. कहा जाता है कि विदेशी उनके वोकल कॉर्ड पर रिसर्च करना चाहते हैं. इसलिये उनका गला अमेरिका में रिसर्च के लिये रखा जा सकता है. इसलिए कहा जा रहा है कि अमेरिका उनका गला खरीद सकता है । लेकिन ये पूरी तरह सच है या नही आईए जानते है ।

#LataMangeshkar

Recommended