• 3 years ago
वास्तु (vastu tips) में पलंग को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. बेड ऐसी जगह है जिस पर लोग अपने जीवन के महत्वपूर्ण 7 से 8 घंटे गुजारते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेड का हमारी सेहत पर काफी गहरा प्रभाव होता है. बेड का रख रखाव तो वास्तु के लिहाज से जरूरी है ही साथ ही यह भी जरूरी हो जाता है कि इस बेड (vastu tips for bedroom) के नीचे कोई ऐसी चीज तो मौजूद नहीं जिसका हमारी जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ता हो. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार बेड के नीचे किन चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
 
#VastuTips #VastuShastra #BedroomVastuTips #NewsNationShraddha

Recommended