बुलंदशहर, 28 मई: अपनी ठेठ पंचलाइनों की वजह से प्रियंका गुप्ता 'ग्रेजुएट चायवाली' के रुप काफी मशहूर हो गई। सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि मीडिया की भी सुर्खियों में छाई रही थीं। तो वहीं, अब उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर का एक और 'चायवाला कपल' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। बुलंदशहर जिले की इस दंपत्ति ने अपने चाय के स्टॉल का नाम भी 'कपल चाय वाला' रखा है। बता दें कि यह दंपत्ति पोस्ट ग्रेजुएट है और दोनों ने प्राइवेट नौकरी छोड़कर चाय का स्टॉल खोला है।
Category
🗞
News