ऋषिकेश। जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में शहीद हुई उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल को पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। राकेश डोभाल बीएसएफ की तोपखाना यूनिट में तैनात थे और शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए थे। सोमवार की प्रात: आठ बजे बीएसएफ के जवान शहीद राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर उनके गंगा नगर गणेश विहार स्थित आवास पर पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही मां विमला देवी व पत्नी संतोषी बेसुध हो गई। तो वहीं, उनकी छोटी सी बेटी ने जिस तरह की हिम्मत दिखाई, वो न सिर्फ चर्चा का विषय बन गई बल्कि एक मिसाल भी है। छोटी सी बच्ची अपने पिता के अंतिम संस्कार के दौरान भावुक भी थी, आंखों में आंसू भी भरे हुई थी, लेकिन उसके मुंह से निकला 'वंदे मातरम'।
Category
🗞
News