• last year
साबित अपराधियों को बचाने के लिये C-Summary रिपोर्ट दाखिल करनेवाले अधिकारी को “भ्रष्ट भूषण सम्मान" देना हमारा कर्तव्य है

हमारे देश के भ्रष्ट अधिकारी खुलेआम, सबूतों के साथ भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं| ये लोग बेखौफ हैं, खुलेआम सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट व संविधान के दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं अतः अब जरूरी हो गया है कि, इन्हें सबूतों के साथ चेतावनी दी जाये| इनके सभी भ्रष्ट आचरणों को उजागर किया जाये, बुद्धिजीवियों, वकीलों व विशेषज्ञों से विश्लेषित करके इनके कारनामों को चिन्हित किया जाये और फिर चेतावनी दी जाये कि, तुरंत संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करते हुये, सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करें अन्यथा हम एक्टिविस्टों की तरफ से आपको 'भ्रष्ट भूषण सम्मान' दिया जायेगा जिसे भ्रष्ट अधिकारी को उपरोक्त प्रकार से भेजा जायेगा व सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सी.डी. भेजी जायेंगी और वीडियो वायरल किया जायेगा|

इस कार्यक्रम में उस भ्रष्ट अधिकारी के बारे में निर्णय लिया गया जिस भ्रष्ट अधिकारी ने जाँच अधिकारी/IO के रूप में अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया और 'मोफा (Maharashtra Ownership Flats Act, 1963)' के तहत दर्ज FIR के आरोपियों को खुलेआम बचने का मौका दिया जिससे यह भी साबित हो गया कि, जाँच अधिकारी ने आपराधिक कृत्य से उत्पन्न काले धन में हिस्सेदारी की| अतः क्यूँ नहीं इन्हें भी CrPC 319 के तहत आरोपी बनाया जाये|

जाँच अधिकारी ने आरोपियों को बचाने के लिये अदालत में C-Summary दाखिल की जिसका विश्लेषण करते हुये जाँच अधिकारी को अपराधी साबित किया गया और उसपर सभी विशेषज्ञों (वकील, एक्टिविस्ट आदि) से Opinion/राय ली गई|

सोनिका क्रांतिवीर
मोब. 99209-13897
भ्रष्टाचार विरूद्ध जागृति अभियान
www.bvbja.com

Recommended