• 2 days ago
बिल्डर के द्वारा कृषि की जमीन पर रूम बनाकर बेचने का मामला है जिसमें बिल्डर ने एक रूम दो-दो लोगों को बेचे जिसमें कोर्ट के द्वारा पीड़ितों को रकम दिलाने का आदेश दिया गया जिसके लिए Demolition करना था|

जिसमें आदेश देने के बावजूद पिछले 10 साल से पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है 24 घंटे में Demolition करने के आदेश दिए गए थे लेकिन लीपा-पोती करके इस प्रकार से दस्तावेज बनाकर रख दिए गए जिससे पीड़ितों को लगे कि, 'जिम्मेदार काम कर रहे हैं लेकिन कोई काम नहीं किया जा रहा था'|

अतः उक्त मामले में जब RTI लगाकर जवाब मांगे गए तो जवाब नहीं दिए गए जिसकी वजह से प्रथम अपील लगाई गई थी और दिनांक 17 जनवरी 2025 के दिन प्रथम अपील में सभी पीड़ित शामिल हुए थे| शिव नारायण शर्मा और सोनिका क्रांतिवीर ने उक्त मामले में पीड़ितों की तरफ से शामिल होकर सवाल-जवाब किया उक्त मामले में वीडियो देखें|

सोनिका क्रांतिवीर
मोब. 9920913897
भ्रष्टाचार विरूद्ध जागृति अभियान
www.bvbja.com

Category

🗞
News

Recommended