• last year
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने चुनाव नतीजों पर छपी खबर को शीर्षक
दिया है- ""दक्षिण भारत में मोदी की पार्टी की हार से उनके विपक्षियों को
मिली ताकत""

न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ताधारी
पार्टी को कर्नाटक में हार मिली है. इस चुनाव परिणाम से अगले साल होने
वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक बूस्ट मिला है. करीब साढ़े छह
करोड़ की आबादी वाला कर्नाटक दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है जहां मोदी
की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी सत्ता में थी. उत्तर भारत में मोदी की मजबूत
पकड़ के मुकाबले देश के इस हिस्से में पार्टी की विचारधारा को कम
स्वीकार्यता मिली है. राज्य में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम
मोदी ने खुद को रैलियों में झोंक दिया था. उन्होंने राज्य में करीब 20
रैलियां की थी. कई रैलियों के दौरान खुली कार में मौजूद मोदी पर उनके
समर्थकों ने फूल बरसाए थे.

#KarnatakaElection #BJP #InternationalMedia #PMModi #Karnataka #Congress #RahulGandhi #Dawn #NewYorkTimes #WashingtonPost #Guardian #HWNews

Category

🗞
News

Recommended