• last year
"मुंगेर से स्ट्रीट डॉग एकदम से गायब हो गए हैं। हजारों की तादाद थी, अब लोग बता रहे कि दिख ही नहीं रहे। मैं स्ट्रीट डॉग के इस तरह गायब होने की जांच के लिए सरकार से मांग करता हूं।" बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने यह बयान देते हुए मुंगेर में पिछले दिनों हुई जनता दल यूनाईटेड (JDU) की मटन पार्टी में परोसे गए मांस की भी जांच के लिए मांग रख दी है। अब इस बयान से बिहार की सियायत गरमा गई है। एक ओर भाजपा के नेता परोसे गए जांच की मांग कर रहे हैं।

#Munger #BJP #VijaySinha #JDU #Bihar #JDU #MuttonParty #NitishKumar #JantaDalUnited #MissingDog #HWNews

Category

🗞
News

Recommended