• 2 years ago
Donate These Things In Sawan Month: आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है। यह महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति और आस्था का है। सावन का यह महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास है। इसीलिए इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग पूरी श्रद्धा से पूजा करते हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में दान करने से पाप कार्यों से मुक्ति मिलती है और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सावन में महादेव की पूजा, अभिषेक और शिव कथा पढ़ने और सुनने को बहुत महत्व दिया गया है। कुछ लोग जीवन और परिवार में समस्याओं के समाधान के लिए श्रावण महीने में दान करते हैं। सावन के महीन में दान-पुण्य अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। इस बात का उल्लेख शिव पुराण और लिंग पुराण में मिलता है। यदि सावन के महीने में भक्त कुछ खास वस्तुओं का दान करेंगे तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे। वीडियो में देखें सावन 2023: सावन महीने में क्या दान करना चाहिए क्या नहीं ?

This month of Sawan is the favorite month of Lord Bholenath. That's why on this day people worship with full devotion to please Lord Shiva. It is believed that by donating in the month of Sawan, one gets freedom from sins and brings happiness and prosperity in the life of the devotees. In Sawan, great importance has been given to the worship of Mahadev, Abhishek and reading and listening to Shiva Katha. Some people do charity in the month of Shravan to solve problems in life and family. Charity and charity in the month of Sawan has been considered very virtuous. This thing is mentioned in Shiva Purana and Linga Purana. Lord Bholenath will be pleased if devotees donate some special items in the month of Sawan.

#Sawan2023DaanList
~PR.111~ED.118~HT.178~

Category

😹
Fun

Recommended