• last year
हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. इस दिन लोग व्रत रखकर और बिना व्रत के भी बड़े उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं. इस बार बुधवार 6 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. पूरा दिन फलाहार करते हैं और रात 12 बजे भगवान के जन्म के बाद व्रत पारण करते हैं। इस दिन व्रत रखने वाले के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूरा दिन तो जल ग्रहण करने की छूट होती है, लेकिन सूर्यास्त के बाद भगवान के जन्म के समय तक जल ग्रहण करना वर्जित होता है । वीडियो में जानें जन्माष्टमी 2023: जन्माष्टमी व्रत में पानी कब पीना चाहिए | जन्माष्टमी व्रत में पानी कब पीते हैं ?

Shri Krishna Janmashtami has a very important place in Hindu religion. On this day, people celebrate the birth anniversary of Lord Shri Krishna with great enthusiasm by observing fast and even without fasting. This time the festival of Janmashtami will be celebrated on Wednesday, 6 September 2023. Watch Video and Know Janmashtami 2023: Janmashtami Vrat Me Pani Kab Pina Chahiye | Janmashtami Vrat Me Pani Kab Pite Hai ?

#JanmashtamiVratMePaniKabPinaChahiye
~PR.111~ED.99~ED.117~

Recommended