• 2 years ago
नई दिल्‍ली में हो रहे जी20 सम्‍मलेन के 6 एजेंडा है जिसमें से एक है ग्रीन डेवनपमेंट, क्‍लाइमेट फाइनेंस और लाइफ। इसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट और क्‍लाइमेट फाइनेंस स्‍ट्रैटजी से पर्यावरण को लेकर सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के बारे में बात की जाएगी। इसके अलावा इस सम्‍मलेन का उद्देश्‍य समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए समावेशी आर्थिक विकास को प्राथमिकता देना और आर्थिक संकटों से निपटने के तरीकों पर विचार करना भी है। सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा जी20 का एक उद्देश्‍य तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा तैयार करना भी है। इससे भारत ही नहीं बल्कि जी20 में शामिल हर देश को लाभ होगा।

There are 6 agendas of the G20 conference being held in New Delhi, one of which is Green Development, Climate Finance and Life. In this, there will be talk about dealing with the challenges facing the environment through sustainable development and climate finance strategy. Apart from this, the objective of this conference is also to give priority to inclusive economic growth to benefit all sections of the society and to consider ways to deal with economic crises.

#G20KyaHaiInHindi
~HT.99~PR.111~ED.120~

Recommended