• 9 months ago
#Peaceful Flute #flutemusic #flutemelodies
Mind relaxe flute


हिमाचल प्रदेश जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है यहां की लोक संस्कृति परंपराएं अपने आप में अलौकिक है पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां के संगीत वाद्य यंत्र भिन्न-भिन्न प्रकार के हैं जिनमें से प्रमुख बांसुरी वाद्य यंत्र अपने आप में प्रमुख है, ऊंचे पहाड़ों के बीच जब मधुर बांसुरी की ध्वनि पड़ती है तो मानो यहां का प्राकृतिक वातावरण अपने आप में मंत्र मुक्त हो जाता है और जब मीठी बांसुरी की धुन किसी इंसान पशु, पक्षी किसी के भी कानों में पढ़ती है तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे भगवान श्री कृष्ण जी स्वयं अपने होठों पर बशी धारण किए हुए पूरी सृष्टि को मंत्रम मुक्त कर रहे हैं
(बांसुरी वादक : अजय सिंह)

Category

🎵
Music

Recommended