भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए Delhi के Zoo में किए गए खास इंतजाम

  • 2 months ago
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सूरज की तपिश के साथ गर्म लू के थपेड़े इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी झुलसा रहे हैं। ऐसे में चिड़ियाघर में जानवरों को बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्प्रिंकलर के साथ ही कूलर का भी इंतजाम किया गया है। तालाबों को पानी से लबालब किया गया है, ताकि जानवर उसमें राहत पा सकें। तालाब के पानी को नियमित तौर पर बदला भी जा रहा है। इस संबंध में चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया कि जानवरों को इस भीषण गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय किए गए हैं। जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है। उनके खाने में पानी आधारित फलों को ज्यादा शामिल किया जा रहा है। बाड़ों में जरूरत के अनुसार ऊपर से जाल भी लगाए गए हैं, जो जानवरों का धूप से बचाव करते हैं। वैसे, चिड़ियाघर में पेड़ की छाया भरपूर है। जहां नहीं हैं, वहां इस तरह जाल लगाकर जानवरों को छाया प्रदान की जा रही है। इसी तरह बाड़ों में पानी के पर्याप्त इंतजाम के साथ हिरण के बाड़े की जमीन को गीला रखने के लिए स्प्रिंक्लर भी लगाए गए हैं।

#Delhi #Summer #Heatwave #ScorchingHeat #DelhiZoo #AnimalsinZoo #DelhiZooinSummer #Sprinklers #WaterCoolers

Recommended