upGrad के Co Founder Ronnie Screwvala ने बताया क्या होने चाहिए PM Modi के Focus Area

  • last month
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब देश में नई सरकार का गठन होने वाला है। नतीजों पर दुनियाभर के अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बिजनेस जगत के लोग भी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में निवेशक और upGrad के सह संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने कहा कि रोजगार सृजन, कौशल विकास और बौद्धिक संपदा का सृजन पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में फोकस एरिया होने चाहिए। इससे देश दुनिया के सामने एक सॉफ्ट इकोनॉमिक पावर के रूप में भी उभरेगा।

#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #businessnews #electionresult2024 #indianeconomy #ronniescrewvala #upgrad #investors

Recommended