खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय पद का कार्यभार संभालते हुए Chirag Paswan ने अपने पिता को किया याद

  • 17 days ago
पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के एक दिन के बाद मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष और स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को मोदी 3.0 के कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है I 11 जून को चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाला। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा आने वाले समय में इस क्षेत्र में भारत की भागीदारी बढ़ेगी. यह एक ऐसा विभाग है जो किसानों को आगे बढ़ाने का काम करेगा I और इस क्षेत्र में वृद्धि से किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगीI चिराग पासवान ने कहा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमें इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है I उन्होंने कहा मैं, मेरे पिता राम विलास पासवान से सीखते हुए उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए और प्रधानमंत्री के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका देखता हूं।

#chiragpaswan #biharpolitics #pmmodi #ljpr #nda #cabinetminister