राजस्थान के इस शहर में बच्चों को मिलेंगी सघन चिकित्सा सेवाएं, अस्पताल में बन रहा एचडीयू वार्ड

  • 2 months ago

हिण्डौनसिटी. जिला चिकित्सालय में बड़े रोगियों की भांति बच्चों को भी सघन चिकित्सा सेवा मिल सकेेंगी। इसके लिए चिकित्सालय की मातृ-शिशु इकाई में एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) वार्ड बनाया जा रहा है। करीब 30 लाख रुपए की लागत से बन रहे वार्ड में बच्चों को गंभीर स्थिति में आइसीयू भांति उच्चीकृत चिकित्सा सुविधा मिल सकेंगी। इससे बच्चों को रोग की जटिलता के चलते रैफर होना नहीं पड़ेगा।

Recommended