• last year
हिण्डौनसिटी. शहर में गणेश चतुर्थी से चल रहे दस दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का मंगलवार को अनंतचतुर्दशी पर समापन हो गया। इस मौके पर पूजा पाण्डालों से गुलाल अबीर उड़ाते हुए विसर्जन यात्रा निकाल कर शाम को गणेश प्रतिमाओं को जलाशयों में विसर्जित किया गया। मुख्य विसर्जन समारोह राष्ट्रीय पार्क के सामने जलसेन तालाब के कसेरू घाट पर हुआ। जहां दर्जनों छोटे गणपति के साथ 6 बड़ी प्रतिमाओं का गणेश भक्त मंडलों ने संयुक्त यात्रा निकाल विसर्जन किया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Music

Recommended