NEET में हुई गड़बड़ी मामले पर Gaurav Gogoi ने सीबीआई जांच की मांग की

  • last month
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने NEET में हुई गड़बड़ी मामले पर कहा NTA के द्वारा सिर्फ इस ग्रेस मार्क के विषय पर ही हमने निर्णय सुना लेकिन जो एक बड़ा स्कैम हुआ है उस स्कैम के संदर्भ में आज सरकार से हमें कोई ठोस कदम नहीं सुनने को मिलेगा I पिछले ही दिन देश के विभिन्न कोने कोने में एनएसयूआई जो हमारा छात्र संगठन है उसने विरोध जताया I उन्होंने कहा 24 लाख बच्चों ने जो नीट की परीक्षा दी है उनके भविष्य के साथ जो खिलवाड़ आज इस परीक्षा के द्वारा हुआ है उसपर एक जांच होनी चाहिए, सीबीआई की जांच होनी चाहिए I सीबीआई की जांच पर आज शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री चुप है इस विषय को छू भी नहीं रहे, वो इस पर चर्चा करना चाहते ही नहीं है और भाग रहे हैं I उन्होंने कहा जिस एजेंसी के नेतृत्व में यह पूरा घोटाला हुआ उसी को जांच करने की जिम्मेदारी दे दी I जिस NTA के नेतृत्व में यह पूरे का पूरा स्कैम हुआ, पेपर लीक हुआ आप उसी को बोल रहे हो तो यह किस प्रकार का ठोस कदम हुआ, निष्पक्ष जांच की हम अपेक्षा कैसे कर सकते हैं ? ऐसे बच्चों का विश्वास हम कैसे जीत सकते हैं?
#gauravgogoi #neet #congress #latestnews #nta

Recommended