Vijay Kumar Sinha ने कहा,'Tejashwi Yadav ट्वीट करने के अलावा और कुछ कर भी नहीं सकते हैं'

  • 3 months ago
बजट सत्र से ठीक पहले बिहार को विशेष राज्य के दर्जे देने की मांग एक बार फिर उठने लगी है ऐसे में इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि विकसित भारत बनाना है विकसित बिहार बनाना है और विकसित बिहार के बिना भारत पूर्णतः विकसित नहीं होगा. उन्होंने कहा हर राज्य को आगे बढ़ाने के लिए देश के अंदर जो भी पहल करने की जरूरत है वो की जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारी से जिस तरह गुहार लगाई इसको लेकर तेजस्वी यादव हमलावर है ऐसे में विजय सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव ट्वीट करने के अलावा और कुछ कर भी नहीं सकते हैं वह ट्विटर बॉय की तरह ट्वीट करते हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार की विकास के गति के प्रति सजग हैं उन्होंने साफ-साफ कहा है कि समय सीमा के अंदर काम पूरा होना चाहिए, उसे दो-तीन दिन पहले हमने भी विभाग के अंदर गहन समीक्षा की थी. तेजस्वी जिस विभाग के मंत्री थे उन्होंने उसमे कितनी बैठक की हैं, उन्होंने बैठक के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है

#Tejashwi Yadav #Vijay Kumar Sinha #Patna #Bihar #Bihar Politics #Special #state status to Bihar

Category

🗞
News
Transcript
00:00નિહરાન गेષ के माંતेપ પરદાमों की માંતેકુ मज्ઞેયં दાती હै
00:03साथ सब्રो में કહाया रख्सिक भारत वनाना है
00:09रख्सिक दीखार वनाना है
00:10और बिहार कुछ नहीं होगा
00:16इसके लिए जो भी पहल देश के अंदर करने के ज़रूर
00:21हर अस्ट्रेट को आगे बढ़ाना है
00:24वो काज की है
00:27जादाव जी ट्रीट करने के अलागे अपकर भी इसके लिए सकते हैं
00:31वो ट्रीटर वाई के तरह ट्रीट करते हैं
00:36मान लिए मुक्त मंतिरी जी ने बिहार की विकास की गती के परती सजग रहा
00:42उन्होंने साब सभदों में कहा कि समय सीमा के अंदर बर्क पूरा होना चाहिए
00:48उसके दो तीन दिन पहले हमने भी विवाग के अंदर इसकी पूरी गहंस निच्चा की थी
00:54और तेजस्ट्री बिष्वाग के मंतिरी थे वो बता दें
00:59कि विवाग में कितनी बैठ के उन्होंने की हैं
01:02हम पर देखे हैं कि विवाग में वो बैठक तक नहीं कर पाए हैं
01:07इतने समय उन्होंने रहे विवाग के अंदर पत निर्मान विवाग के अंदर उनकी बैठक तक नहीं पूरी हुई है
01:15खाना पूर्ती के लिए कादो बैठक तक नहीं कर पूरी हुई है
01:18उन्होंने एर दो साल, उन्होंने दो साल इंदर आजेंगा
01:21इस तरह से खाना पूर्ती कता है उच्छित नहीं है

Recommended