18 लाख का मुआवजा नहीं देने पर सिरोही सीएमएचओ कार्यालय सील

  • last month

-मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण आबूरोड के आदेश पर सीएमएचओ कार्यालय को कुर्क कर किया सील

-सीएमएचओ के नाम से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस की टक्कर से युवक की मौत का मामला
सिरोही. सीएमएचओ सिरोही के नाम से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस से आबूरोड निवासी एक युवक की मृत्यु होने के प्रकरण में मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण आबूरोड के आदेश के बाद भी पीडि़त परिवार को मुआवजा राशि नहीं देने पर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय को सील कर दिया गया। प्रकरण में कोर्ट ने 2018 में क्लेम अवार्ड पारित कर सीएमएचओ सिरोही को 18 लाख रुपए प्रार्थीगण को देने के आदेश दिए थे। सीएमएचओ की ओर से राशि अदा नहीं करने पर मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या 1 के न्यायाधीश मोहित शर्मा ने वसूली के आदेश जारी किए। जिसकी पालना में सीएमएचओ कार्यालय को कुर्क कर सील करने की कार्रवाई की गई। सभी कार्मिकों को बाहर निकालने के बाद दोपहर 2.40 बजे संपूर्ण कार्यालय परिसर को सील कर न्यायालय के अधीन ले लिया गया।

Recommended