किशनगढ़बास. कस्बे के खैरथल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर 2 अगस्त को छह युवकों ने ग्रामगंज निवासी दीपक उ$र्फ रवि पुत्र विनोद सैनी के साथ लौहे की रॉड से किए गए जान लेवा हमले में उसकी मौत हो गई थी। मौत के विरोध में रविवार को किशनगढ़ बास रैफरल चिकित्सालय के सामने लोगों ने रास्ता रोककर चक्का जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने कस्बे के बीचों-बीच रास्ता रोककर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस ने स्थिति को संभाला।
वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइए कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। शव का सामान्य चिकित्सालय अलवर में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका सांय ग्राम गंज में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एहतियात के तौर पर कस्बे में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
1 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग: सैनी समाज के प्रधान तेजाराम सैनी ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। एक करोड़ रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम, आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी से करवाने की मांग की है। वहीं लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
&हत्या का आरोपी अजय सांवरिया और मृतक दीपक उर्फ रवि व उसके भाई का करीब एक डेढ़ साल पहले बाइक बेचने के पैसों का लेनदेन का मामला था। 2 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे पैसे के लेनदेन को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हुआ था। उसके बाद मृतक व उसके भाई ने अजय सांवरिया को राजीनामा के लिए बुलवाया तो वह अपने साथ पांच लडक़ों को लेकर किशनगढ़बास उनके पास आया। जहां इनका आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान दीपक के सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया। जिसे अलवर चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को 3 अगस्त को दोपहर में दी गई। पुलिस टीम गठित कर मुल्जिमों के घरों पर रेड कराई गई है ।मुल्•िामों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
- राजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत, पुलिस उपाधिक्षक वृत किशनगढ़बास
Category
🗞
NewsTranscript
00:00I am asking you because whatever you will do, I will be with you till evening.
00:18If you are adamant on that, then higher officials will do it.
00:24We will talk to the poor people.
00:30But listen to this too.
00:32Let's say we demand 1% from you.
00:34It is a public matter.
00:36We have ordered the Kishan Ghat.
00:38And then after ordering the Kishan Ghat, you are doing this.
00:40Who will take the guarantee of this?
00:44Then let it be as it is.
00:46It is a district level hospital.
00:48Good work will be done from here.
00:52I am a specialist doctor.