• 3 months ago
कोटा/रावतभाटा. क्षेत्र में रविवार रात हुई जोरदार बारिश से चंबल की सहायक नदियां उफान पर आ गई। ब्राह्मनी नदी के उफान से जवाहर सागर बांध के सुबह 8 से 10 बजे तक 2 गेट खोलकर 14 हजार 610 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। यहां 5140 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। विद्युत उत्पादन कर 12 हजार 90 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। इसके चलते कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 12380 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

राणा प्रताप सागर बांध के कैचमेंट की गुंजाली, फलकू, पतलोई और खोखी नदी से पानी की आवक से बांध का जलस्तर दो फीट बढ़ गया। जलस्तर शाम 6 बजे 1147.43 फीट मापा गया। यहां 10 हजार 68 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर का जलस्तर अपनी पूर्ण भराव क्षमता 1312 फीट के मुकाबले बढ़कर 1299.63 फीट पहुंच गया। यहां 31 हजार 106 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।
बांधों का जल स्तर

बांध- भराव क्षमता -जल स्तर
गांधीसागर 1312- 1299.63

आरपीएस 1157.50 -1147.43
जवाहर सागर 980- 976.60

Category

🗞
News

Recommended