केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में पेश आठवें बजट में सभी वर्गों को छूने का प्रयास किया है। 12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने से लेकर बुजुर्गों के लिए 1 लाख रुपए तक की टैक्स छूट सीमा प्रदान करने जैसी घोषणाओं से नौकरीपेशा वर्ग को खास तौर पर सौगात प्रदान की है। वहीं युवाओं के लिए आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की घोषणा, किसान के्रडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने के कदम उठाए गए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस आम बजट को लेकर जैसलमेर में भी जिज्ञासा देखी गई। विशेषकर आर्थिक क्षेत्र से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, स्टॉक मार्केट का काम करने वाले लोग व निवेशक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की निगाहें बजट के सीधे प्रसारण व टीवी पर आने वाली बहसों पर रही। वैसे बजट को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है क्योंकि इसमें बिहार राज्य को लेकर कई विशेष घोषणाएं की गई हैं। माना जा रहा है कि ऐसा इस वर्ष के आखिरी महीनों में प्रस्तावित बिहार के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है।
Category
🗞
News