हरियाळो राजस्थान को लेकर बैठक: पौधरोपण का कार्य प्राथमिकता और जिम्मेदारी से करें: कलक्टर

  • last month
प्रतापगढ़. हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत आगामी 7 अगस्त को राज्य में वृहद स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए जिले की तैयारियों की समीक्षा के लिए कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बैठक में अब तक हुए पौधरोपण के बारे में पूछा और प्रत्येक विभाग से उन्हें आवंटित लक्ष्यों के अनुसार अब तक पौधरोपण में हुई प्रगति के बारे में भी पूछा। कलक्टर ने कहा कि पौधारोपण के बाद पौधों की जिओ टैङ्क्षगग और उत्तरजीविता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में जाकर यह सुनिश्चित करें कि पौधारोपण को लेकर सभी कार्य निर्देशानुसार और नियमानुसार संपादित हो। बैठक में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद परसराम, पीएमएवाई ग्रामीण प्रभारी हरिङ्क्षसह चारण, जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित है।

Category

🗞
News

Recommended