श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज की 26वीं पदयात्रा चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से भगवान चारभुजा नाथ, खाटू श्याम जी व डिग्गी कल्याण जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ध्वज निशान के साथ प्राप्त 8.30 बजे से डिग्गी कल्याण पद यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में रवाना हुई।