• last year
पोकरण कस्बे में मुख्य चौराहा जयनारायण व्यास सर्किल से केवल 50 कदम दूर स्थित दो दिन पूर्व हुई चोरी के बाद अगले ही दिन उसके पास स्थित एक परचून की दुकान में चोरी हो गई। लगातार दो दिन में दो दुकानों में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार व्यास सर्किल से 50 कदम दूर जैसलमेर रोड पर स्थित एक दुकान में 25 अगस्त को तड़के करीब पांच बजे चोरों ने शटर तोड़कर करीब 60-70 हजार रुपए चुरा लिए थे, अगले ही दिन 26 अगस्त की रात चोरों ने यहां पास स्थित एक परचून की दुकान के पीछे वेंटीलेशन की खिड़की तोड़कर यहां रखे तीन लाख रुपए चुरा लिए। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से दुकानदारों के साथ आमजन में भी भय का माहौल है। हालांकि पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक न तो वारदातों का पर्दाफाश हो पाया है, न ही आरोपियों की पहचान हो सकी है, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Please see the complete disclaimer at https://sites.google.com

Recommended