• last year
स्वर्णनगरी के पर्यटन में कभी रात्रिकालीन भ्रमण स्थलों की भारी कमी चिंता का सबब हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में कलात्मक और ऐतिहासिक गड़ीसर ने यह कमी पूरी कर दी है। यहां दिन ढलने से लेकर रात के समय तक रोजाना 500 से ज्यादा पर्यटक भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं और विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं। गड़ीसर सरोवर के बाएं भाग में रोजाना होने वाले लाइट एंड साउंड शो में भागीदारी करने के लिए देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी देखे जा सकते हैं। तकनीकी गड़बड़ी के चलते हाल के अर्से में कई दिन तक यह शो बंद रहा था, जो अब पूर्व की भांति सुचारू हो गया है। इसके अलावा सैलानियों को रात के समय शांतचित्त होकर सरोवर में नौकायन करने का आनंद उठाते हुए भी देखा जा सकता है। सरोवर के मार्ग और प्रवेश द्वार व आसपास के क्षेत्र में की गई माकूल प्रकाश व्यवस्था से सैलानियों को भ्रमण के साथ मनचाही फोटोग्राफी करवाने की भी सुविधा मिल रही है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Please see the complete disclaimer at https://sites.google.com

Recommended